हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ निकाली गई शिव बारात। मुस्लिम समाज ने कायम की गंगा जमुना तहजीब की मिसाल- इकबाल खान पत्रकार मड़ियाहूं ==================== मड़ियाहूं(जौनपुर) --स्थानीय नगर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पर ग्रामीण अंचलों से शिव भक्त सुबह से इकट्ठा हो रहे थे और दर्शन और भजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दोपहर 2:30 बजे के आसपास प्राचीन कांवरिया संघ सेवा महासमिति के अध्यक्ष श्याम बाबू सेठ के नेतृत्व में शिव बारात निकाली गई शिव भक्त हर -हर महादेव के नारों से पूरा गगन गुंजायमान करते हुए चल रहे थे लोगों को आकर्षित करने के लिए शिव के अनेक रूपों की झांकियां भी निकाली गई थी जो बहुत ही मनमोहक थी। शिव बारात देखने के लिए ग्रामीण अंचलों से महिलाएं बच्चे भी आए हुए थे इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता भी देखने को मिली गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मुसलिम समाज के लोगों ने नई मस्जिद के पास शिव भक्तों के लिए स्टाल लगाकर फल मिष्ठान व जलपान कराया गया। शिव बारात नगर के चारों मार्गों पर होता हुआ शाम 8:00 बजे के आसपास नीलकंठ महादेव मंदिर गोला बाजार में पहुंचकर समाप्त हुआ ।इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा सारी सड़कों की सफाई और चूने व फाफिंग का छिड़काव कराया गया था और नगर पंचायत द्वारा पानी का टैंकर भी कई स्थानो पर लगाया गया था स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों का रूट डायवर्जन कर दिया गया था । सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्र क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र दुबे मय फोर्स शिव बारात के आगे -आगे चल रहे थे इस अवसर पर सुभाष साहू महेश साहू कांवरिया संघ के महामंत्री माता प्रसाद गुप्ता सुरेश निगम कवंलजीत सिंह गब्बर मिथिलेश पांडेय अतुल उपाध्याय राजकुमार मौर्य विक्की जयसवाल डा0 परमजीत सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू अनिल गुप्ता राहुल गुप्ता गंगेश निगम आदि लोग रहे।