पनियहवा स्टेशन पर जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग कर यात्रा सुलभ कराया भगवन्त यादव संबाददाता कुशीनगर गोरखपुर- नरकटियागंज रेल खण्ड पर सोमवार को यात्री ट्रेनों का संचलन शुरू हुआ तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मंगलवार को खड्डा व पनियहवां स्टेशन पर यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रेनिंग कर जीआरपी के जवानों की मदद से ट्रेन में बैठाकर गन्तब्य को जाने दिया। सोमवार से शुरु हुआ ट्रेन संचलन के दूसरे दिन रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 05273 व 05274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19040 अवध एक्सप्रेस के खड्डा स्टेशन पर रुकने पर डाक्टरों की टीम विधिवत जांचकर नाम व पता नोटकर स्टेशनों से भेजा। सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। वहीं जीआरपी के हेड़ कांस्टेबल शब्बीर खान, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, हेड कां. वीरेन्द्र यादव यात्रियों के सुरक्षा व कोविड-19 के सम्भावित खतरों से जागरूक करते दिखे। स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जाती रही। 24 मार्च से बन्द रेल यातायात के सोमवार से संचलन शुरू होने से ब्यापारियों सहित अन्य लोगों ने खुशी का इजहार किया है। इस सम्वंध में जीआरपी प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों को सकुशल गन्तब्य तक सुरक्षित पहुंचाने में जीआरपी की टीम लगाई गई है। सभी से सतर्कता पुर्वक रेल यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।