डीएम-एसपी ने किया बांध बचाव कार्य का निरीक्षण, तेजी का निर्देश परियोजनाओं को मानसून पूर्व पूरा कराने का निर्देश - पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की ली जा रही मदद : एक्सियन भगवन्त यादवसंबाददाता कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में स्थित एपी बांध के किमी 1200 नोनियापट्टी-बाघाचौर से किमी 14.500 अहिरौलीदान के मध्य चल रहे बांध बचाव कार्य का डीएम भूपेंद्र एस चौधरी व पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्र ने बुधवार को निरीक्षण किया। बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत उक्त विभिन्न परियोजनाओं को आगामी मानसून सत्र पूर्व पूरा करा लें। डीएम वे कहा कि हरहाल में संवेदनशील प्वाइंटों एवं आबादी को बचाना है। अगर बांध को क्षति पहुंचा तो जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे। एक्सियन भरत राम ने कहा कि पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी की निगहबानी में कार्य किया जा रहा है। थोडे अंतराल पर कार्यों की ड्रोन कैमरे की मदद से रिकार्डिंग की जाती है। इस दौरान सहायक अभियंता एसके प्रियदर्शी, अवर अभियंता नवीन शुक्ल, चंद्र प्रकाश, जेके सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे। --------- नहीं आएगे सिंचाई मंत्री, दौरा स्थगित कुशीनगर : प्रदेश के सिंचाई मंत्री डा. महेंद्र सिंह गुरुवार को तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में स्थित एपी व अमवाखास बांध पर स्वीकृत परियोजनाओं पर हो रहे बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए आने वाले थे। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता भरत राम ने बताया कि कार्यक्रम अपरिहार्य कारण से स्थगित हो गया है।