कोरोना के चलते लोगों ने घरों में किया योगाभ्यास, नहीं हुए सामाजिक कार्यक्रम। कुशीनगर : विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल के दौरान भी भारत के हर प्रदेशों में हर जगह पर रविवार को छठा ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया। फिजिकल और सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों ने अपने घरों में कालोनी के पार्क या फिर घर की छत पर ही योग अभ्यास किया। विश्वव्यापी महामारी के चलते इस बार लोग एक स्थान पर जमा नहीं हुए और डिजिटल प्लेटफॉर्म व घर पर ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बन योगाभ्यास किये। कुशीनगर जिले के पूर्व विधायक मदनगोबिन्द राव ने भी अपने घर पर योगाभ्यास करते हुए आनलाइन संदेश देते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के काल में इस बीमारी से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति के साथ ही मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि योग हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, आत्मिक, आध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी ने सर्वजन हेतु योग को सुलभ बनाया। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को करो योग रहो निरोग का संदेश भी दिया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले के पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने भी अपने परिवारीजनों सहित अपने घर पर ही योगाभ्यास किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कुशीनगर की जनता को योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सेहत को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग जरूरी है। बताते चलें कि कोरोना महामारी के बावजूद भी जिले के निवासियों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जोश देखा गया। लोग योगाभ्यास करते हुए अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर भी डालते नजर आये। इस दौरान योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री नवनीत तिवारी ने भी अपने गांव बहेलिया स्थित मन्दिर पर शुभम पांडेय सहित अन्य के साथ योगाभ्यास किया।भाजपा नेता विवेकानंद पांडेय, नगरपालिका परिषद पडरौना के मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू, नगरपालिका अध्यक्ष पडरौना प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, समाजवादी पार्टी के नेता व लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एनपी कुशवाहा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव तिवारी, छात्रसंघ अध्यक्ष राजन सोनी, अमन तिवारी सहित अन्य ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने घरों में योगाभ्यास किया।