देश की धरोहर से ही बना भारत सोने की चिडिय़ा। छोटेलाल यादव पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ संबाददाता कुशीनगर उक्त बातें पत्रकार वार्ता में युवा सपानेता पूर्व जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड छोटे लाल यादव ने अपने आवास पर सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि आज देश मे सरकार के तरफ से सरकारी नौकरी से लेकर सरकार के कल कारखाने व उपक्रम रेलवे विधुत बीएस एन एल आदि को निजीकरण करने का जो फैसला हुआ है उससे देश का भला कितना होगा भविष्य के गर्त मे है लेकिन हमारे देश को सोने की चिडिय़ा कहलाने का हकदार मेरे देश मे स्थापित उपक्रम है जिसकी संख्या अनगिनत है 1954 में स्टील उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए SAIL बनाया गया... . 1956 में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए IIT भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान बनाया गया... . 1956 में मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए AIIMS बनाया गया... 1958 में रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए DRDO बनाया गया . 1964 में Aircraft उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए HAL बनाया गया . 1965 में खाद्य सामग्री के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति को लाया गया 1965 में विद्युत उपकरण के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए BHEL को बनाया गया... . 1969 में स्पेस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए ISRO बनाया गया... . 1975 में कोल उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए CCL बनाया गया... 1975 में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए NTPC बनाया गया... . 1984 में गैस उत्पादन के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए GAIL बनाया गया... . 1990s में IT के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए Software पार्क बनाया गया... लिस्ट बहुत लम्बी है आगे श्री यादव ने कहा कि सरकारी कंपनी हमेशा जनता को कम कीमत पर वस्तुएं उपलब्ध कराती है। जब कुछ निजी हो जाएगा तो हर चीज के दाम व प्राइवेट स्कूल की और प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह फीस व दवा आसमान छुएंगे। इसके लिए युवाओं बुद्धि जीवी लोगो को दलगत भावना से उपर उठकर सरकार को सुझाव देना चाहिए