आईआईटी आईएएस पीसीएस व नीट परीक्षा के साथ उच्च परीक्षा मे उत्तीर्ण मेधावियों का सम्मान समारोह कर प्रोत्साहित किये जाने की मांग कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी व सांसद तथा विधायक गण से बुद्धि जीवी लोगो का मांग है कि जिस तरह नीट परीक्षा मे शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश मे कुशीनगर का मान आकांक्षा बेटी ने बढ़ावा है उसका सम्मान सर्बोपरि है उसी प्रकार हमारे परिवार व समाज के अन्य मेधावियों का सम्मान व प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किये जाने की आवश्यकता है। जो परिवार व समाज तथा जनपद कुशीनगर के विकास की कड़ी मे प्रदेश व देश मे मान बढ़ाया है जो देश की तरक्की मे अहम भूमिका निभाने का परीक्षा उत्तीर्ण किये है एक तरफ समाज मे नाकारात्मक सोच व समाज मे भ्रष्टाचार फैलाने वालो के पीछे शासन व प्रशासन कानूनी सिकंजा कस रहा है तथा नये नये जागरूकता के हथकन्डे अपनाये जा रहै है ऐसे मे साकारात्मक सोच रखने वाले होनहार युवाओं का भी सम्मान व प्रोत्साहन शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तथा समाज के बुद्धिजीवी बर्ग से समय समय पर सम्मानित व प्रोत्साहित तथा गरीब मेधावियों को आर्थिक मदद करने की आवश्यकता है जिससे समाज व देश प्रगतिशील व शिक्षीत बनेगा मांगकरने वालो मे। आबिद हुसैन खां भूतपूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पूर्व कैप्टन संजय सिंह पूर्व सैनिक सूबेदार आर एन यादव एडवोकेट छोटेलाल यादव संतोष सिंह समाजसेवी दीलीप लाल यादव फिल्मकलाकार राजीव दूबे मान्यता प्राप्त बरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव सम्पादक एडवोकेटम मानवेन्द्र गुप्ता बीएच यादव पत्रकार. रमेश चंद्र यादव शिक्षक दारा यादव एडवोकेट जाबेद खां घनश्याम जायसवाल राकेश उपाध्याय बजरंगी यादव जिलापंचायत सदस्य रोहित यादव पत्रकार भोलायादव पूर्व जिलापंचायत सदस्य पंचम सिंह जिलापंचायत सदस्य गिरजेश यादव रविन्द्र गौतम कमलेश यादव प्रधान घनश्याम यादव उमाशंकर यादव आदि ने मांग किया है