विकास भवन के सामने घंटों गिरे पड़ा रहा बुजुर्ग विधायक की सिफारिश पर भी नहीं पहुंचा एंबुलेंस शर्मसार होती मानवता की खाकी ने बचाई लाज। भगवन्त यादव कुशीनगर जिला मुख्यालय रविंद्र नगर कुशीनगर में विकास भवन के ठीक सामने सोमवार को दिन में लगभग 11:00 बजे के पहले से लेकर 12:00 बजे तक एक बुजुर्ग सड़क के किनारे गिरा था बता रहा आसपास के लोग आते जाते निकलते रहे पर किसी ने उसकी सुधि नहीं ली बुजुर्ग को बुखार था जिसके कारण सरकारी एंबुलेंस के लिए लगातार फोन किया जाता रहा परंतु संयुक्त जिला चिकित्सालय से केवल 200 मीटर की दूरी पर घंटों बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा संयुक्त जिला चिकित्सालय पर मौजूद खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के होने की सूचना मिलने पर मीडिया कर्मियों के साथ कुछ लोगों ने पहुंचकर विधायक जी से उक्त बुजुर्ग की सहायता की सिफारिश की मौके पर मौजूद सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय बजरंगी पांडे ने विधायक जी से तत्काल मौके पर किसी को भेजने की बात कही परंतु विधायक जी मौके पर पहुंचकर इंतजार करते रहे कोई नहीं पहुंचा अंततः शर्मसार बगल से गुजर रहे एक ऑटो को रोककर कोरोना के भय और डर को त्यागते हुए अपनी मजबूत भुजाओं में उस बुजुर्ग को उठाकर ऑटो में रखकर अस्पताल पहुंचाया विधायक तथा उनके गनर की जहां लोगों ने प्रशंसा की वही सरकार की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा किया कि अस्पताल से महज 200 मीटर दूर कोई व्यक्ति सड़क पर घंटों गिरा रहा परंतु से कोई सरकारी सहायता नहीं मिली रविंद्र नगर चौकी के पुलिसकर्मी भी असहाय और लाचार दिखें नगर पंचायत पडरौना के मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू भी इस अवसर पर उपस्थित रहे उन्होंने सीएमएस के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि विधायक को आश्वासन देने के बावजूद भी सीएमएस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया