प्रतापपुर।शुकुलपुर गिर्दकोट निवासी देवेंद्र शुक्ल के पुत्र हर्ष शुक्ला 22 वर्ष आवारा जानवरों से अपनी खेती की पैदावार बचाने के लिए खेत के चारों तरफ सीमेंट का खंभा गड़वाकर उसमें कटिले तार बंधवाकर सुरक्षा करना चाहते थे कि अचानक सरिया से खंभा नापते समय उपर से जा रहे 11 हजार हाईवोल्टेज तार से हर्ष के हाथ की सरिया उपर छू गई ।तार सरिया आपस में टकरा जाने से हर्ष को बिजली ने अपने चपेट में ले लिया और जब तक हर्ष को कुछ बचाव में समझ आता कि पल भर में हर्ष के प्राण निकल चुके थे परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया कुछ कर पाते इसके पहले ही उनका हर्ष दुनिया से अलविदा कह चुका था।इस हृदय विदारक घटना से पूरा क्षेत्र शोकाकुल एवं स्तब्ध है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है हर्ष के पिता देवेंद्र शुक्ल पंडित रमाकांत शुक्ल महाविद्यालय के प्रबंधक हैं जबकि दादा सुरेश शुक्ल गाँव शुकुलपुर के प्रधान है।