जयपुर महानगर ने पीडब्ल्यूएस प्रमुख का किया भव्य स्वागत व सम्मान

---3 दिवसीय जयपुर प्रवास।

---देवालय-शिक्षालय महाअभियान में राजस्थान टीम का बड़ा योगदान।

जयपुर। 01ईंट 01रु0 से देवालय-शिक्षालय महाअभियान सम्बन्धी 3 दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान व जयपुर टीम ने पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट का भव्य स्वागत व सम्मान करते हुए महाअभियान में बड़े योगदान का भी विश्वास दिलाया।

   जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार अपने अद्वितीय संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति के अंतर्गत राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01रु0 व आस्थानुसार यथोचित योगदान से  श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में देवालय-शिक्षालय की स्थापना करने जा रहा है जिसका भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम आगामी पावन पर्व श्रीराम नवमी 21 अप्रैल 2021 को होना सुनिश्चित है। इस महाअभियान से सम्बंधित तीन दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान टीम व जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, अजमेर सम्भाग टीम के साथियों व दाँगी समाज सहित तमाम समाजसेवियों ने पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट का भव्य स्वागत व सम्मान किया जिसके लिए आर के पाण्डेय ने सादर धन्यवाद दिया है। इस बावत पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जे पी शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष योगेश्वर सिंह, वार्ड अध्यक्ष कवियत्री ललिता सिंह, झुंझनू जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, राम स्वरूप जांगिड़, अजमेर से प्रतिनिधि सबा खान, दाँगी परिवार की टीम व तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे। राजस्थान टीम, जयपुर, भीलवाड़ा व अजमेर सम्भाग के समाजसेवियों ने देवालय-शिक्षालय महाअभियान में बड़े योगदान का विश्वास भी दिलाया है। वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि सर्वकालिक महान भारतीय गौरव  महाराणा प्रताप व दानवीर भामाशाह  की पुण्य क्रान्तिकारी धरती राजस्थान के बड़े योगदान से स्थापित होने जा रहा देवालय-शिक्षालय आने वाले समय में निर्धन बेसहारा परिवारों की सहायता व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा हेतु कार्य कर सकेगा यह स्वयं में एक शानदार अनुकरणीय उदाहरण होगा।