जिलाध्यक्ष जोधपुर नरेंद्र सिंह राठौड़ की टीम ने 1311 यूनिट ब्लड डोनेशन के साथ शहीद दिवस पर बनाया नया कीर्तिमान


---पीडब्ल्यूएस जोधपुर के जिलाध्यक्ष हैं नरेंद्र सिंह राठौड़।

---राष्ट्रभक्त समाजसेवियों के बधाइयों का तांता।


जोधपुर। पीडब्ल्यूएस परिवार के जोधपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ व उनके साथियों ने शहीद दिवस पर जोधपुर में 1311 यूनिट ब्लड डोनेशन करके एक नया कीर्तिमान बना दिया है।

     जानकारी के अनुसार शहीद दिवस पर जोधपुर में पीडब्ल्यूएस जोधपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ व उनकी टीम ने अपने आयोजन में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अमर स्वतंतन्त्रता संग्राम सेनानी सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के साथ ब्लड डोनेशन कैम्प में 1311 यूनिट ब्लड डोनेशन कराकर एक नया कीर्तिमान बनाया है। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि साथियों के सहयोग से यह एक उत्साहवर्धक व शानदार कार्यक्रम रहा जिसमे पहली बार एक ही दिन में एक जगह पर 1311युनिट रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रयागराज से जारी अपने बधाई संदेश में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने नरेंद्र सिंह राठौड़ व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके सफलतम जीवन की शुभकामना दी है। हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने हेतु किया जाने वाला रक्त सृष्टि का सबसे बड़ा योगदान है। पीडब्ल्यूएस परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भैरु सिंह राठौड़, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जे पी शर्मा, झुंझनू जिलाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष योगेश्वर सिंह, वार्ड अध्यक्षा व कवियत्री श्रीमती ललिता सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नविता शर्मा, देवालय-शिक्षालय महाअभियान की संरक्षिका श्रीमती सुधा शर्मा, अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय, हरियाणा मीडिया प्रभारी लोकेश झा सहित सैकड़ों राष्ट्रभक्त समाजसेवियों ने नरेंद्र सिंह राठौड़ व उनकी टीम को उनके इस महान रक्तदान शिविर की सफलता पर बधाई दी है।