पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था


---अप्रैल कूल अभियान।

---सचिव राकेश कुमार पाण्डेय ने परिंडे का अभियान चलाया।


प्रयागराज। अप्रैल कूल अभियान के तहत पीडब्ल्यूएस परिवार ने भीषण गर्मी में पक्षियों हेतु शीतल जल की व्यवस्था शुरू की है। इस बाबत संगठन के सचिव राकेश कुमार पाण्डेय ने परिंडे का अभियान चलाया है।

   जानकारी के अनुसार सचिव राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस भीषण गर्मी में दिन में प्रायः खुले स्थान के जल काफी गर्म हो जाने से अनुपयुक्त हो जाते हैं ऐसे में पक्षियों हेतु पीडब्ल्यूएस परिवार ने आज से परिंडे बनाकर उसे किसी पेड़ की टहनी या ऐसे ऊँचे छायादार स्थान  पर लगवाना शुरू किया है जहां से पक्षी उस शीतल जल का उपयोग पीने व नहाने के लिए कर सकें। इस बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि घरों में उपलब्ध पुराने व उपयोग न में न रहने वाले दो अदद प्लास्टिक के पात्र व मिट्टी के बर्तनों में किनारे पर छेद करके उसमें मजबूत डोरी व मजबूत तार के सहारे टहनी व ऊँचे स्थान पर बांधकर उसमें प्रतिदिन सुबह व शाम एक बर्तन में चावल तथा दूसरे में ताजा शीतल जल भर दिया जाता है जिससे दिन में पक्षी जरूरत के अनुसार चावल के दाने   खाते हैं व शीतल जल का उपयोग  पीने व नहाने के लिए करते हैं। इस दौरान पक्षियों का खुशी से चहचहाना अत्यंत सुंदर लगता है।