गोपीगंज केंद्रीय विद्यालय ए एस आई एस सी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन ग्लोबल ओवरसीज में कंपनी के बैडमिंटन हाल मे संपन्न हुआ| प्रतियोगिता मे मेजबान सेंट थामस का दबदबा | विजेता टीम को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्त ने मेडल प्रदान किया | गोपीगंज शनिवार को ग्लोबल ओवरसीज के इनडोर स्टेडियम में सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया | क्रम वार हुए मुकाबले मे फाइनल मे पहुची मेजबान सेंट थामस की टीम ने दबदबा कायम रखते हुए अंडर 19व्यायज व अंडर 17 गल्स का फाइनल मुकाबला जीत लिया |शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अंडर-19 गर्ल्स का फाइनल मैच सेंट जॉन स्कूल डीएलडब्ल्यू और सेंट मेरिज स्कूल भदोही के मध्य हुआ जिसमें सेंट जॉन स्कूल डीएलडब्ल्यू विजेता रहा| अंडर-19 व्यायज का फाइनल मैच सेंट जॉन स्कूल डीएलडब्ल्यू और सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज के मध्य हुआ जिसमें सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज विजेता रही |इसी प्रकार अंडर-17 गर्ल्स का फाइनल मैच सेंट जॉन स्कूल डीएलडब्ल्यू सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज के मध्य खेला गया जिसमें सेंट थामस विजेता रही| अंडर 14 व्यायज का फाइनल मैच सेंट जॉन स्कूल डी एल डब्लू व मेजबान टीम के बीच हुआ जिसमें सेंट जान विजयी रही |विजेता टीम को सम्मानित करते हुए पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने मेडल प्रदान किया | प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के प्रबंधक सैम अब्राहम ने किया |प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य श्रीमती वृंडा सैम ने आभार व्यक्त किया |इस मौके पर प्रमुख रूप से बृजेश गुप्ता, संजय गुप्ता,संतोष गुप्ता,विजय जायसवाल, मकरंद,विभोर गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।