शहर में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, दो नए संक्रमित मिले, अब तक 15 मरीज


प्रयागराज l डेंगू अब पांव पसार रहा है। तीन दिनों से लगातार मरीज चिह्नित हो रहे हैं। बुधवार को दो बुखार पीड़ितों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 15 डेंगू पीड़ित पाए गए हैं। दो का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है। बुखार पीड़ितों में डेंगू के लक्षण दिखने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज की पैथालॉजी में जांच कराने की सलाह दी जा रही है।

डॉ. आनंद ने बताया कि बुधवार को जिन दो लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें कई दिनों से बुखार की शिकायत थी। जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई तो उन्हें दवाएं दी गई हैं। चिकित्सकों की टीम ने डेंगू संक्रमितों का परीक्षण किया है। मरीज और आसपास के 50 घरों के अंदर बाहर छिड़काव कर दवाएं दी गई हैं। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण की पूरी तैयारी है। सभी निजी चिकित्सालयों के संचालकों से कहा गया है कि यदि डेंगू के मरीज सामने आते हैं तो उनके बारे में सूचनाएं उन्हें या सीएमओ कार्यालय को तुरंत उपलब्ध कराएं।