कला संकाय अध्यक्ष सारस्वत नितिन भूषण ने कहा कि कक्षा को संचालित करने वाले ऑफिशियल ग्रुपों से कुछ व्हाट्सएप नेता डाटा चोरी करके विश्वविद्यालय के नाम पर गलत सूचना प्रसारित करते हैं और इसका दुरुपयोग करते हैं इस संदर्भ में विभाग और प्रोफेसरों से बात करने पर ज्ञात हुआ है कि ऐसे व्हाट्सएप नेताओं के कारण छात्रों का अध्यापकों से संपर्क कट रहा है इसी बीच कौशाम्बी जिला अध्यक्ष NSUI के अमित द्विवेदी आजाद ने कहा कि व्हाट्सएप नेता छात्रों के बीच भ्रम पैदा करने का कार्य करते हैं तब उपस्थित प्रयागराज जिला अध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने कहा कि सोशल मीडिया के नेताओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए पत्र देने में .सारस्वत नितिन भूषण, अमित द्विवेदी आजाद ,अक्षय यादव क्रांतिवीर, वैभव सिंह नीतीश सिंह संजीव पाठक मोहित अमन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे