विश्व कल्याण हेतु रामकोला से साईं धाम बाराणसी तक रथयात्रा 


तीर्थों में सर्वोत्तम तीर्थ आपका हृदयहै यह जितना निर्मल व निष्पक्ष होगा  उतना ही साईं बाबा ईश्वर के रुप में  आप के नजदीक होंगे  घनश्याम बाबा


साईं   रथ  को  बाराणसी भदोही  साईं मंदिर के   भक्तों ने  स्वागत  पूजन अर्चन किया 


   भगवन्त यादव संबाददाता

कुशीनगर रामकोला से  साईं भक्तों की टीम 

विश्व कल्याण  व सुख शांति  के लिए उत्तर प्रदेश के  कुशीनगर जनपद के रामकोला शिरडी साईं बाबा धाम  मंदिर के संस्थापक साईं भक्त घनश्याम बाबा के अगुवाई मे साईं भक्तों का रथयात्रा  मंगलवार को रामकोला से निकला और बुद्धवारको बाराणसी भदोही  साईं  मंदिर  पहुंचा  तो भक्तों ने पूजन अर्चन व स्वागत किया इस अवसर पर घनश्याम बाबा ने सभी भक्तों को  साईं बाबा के ज्ञान दर्शन कराये व उनके संदेश श्रद्धा सबूरी सबका मालिक एक है  को बताये  तथा शाकाहारी भोजन करने व  सत्यबचनो  का संदेश दिया इस अवसर पर  बिहार प्रदेश से आये साईं भक्तो ने साईं आरती व भजन संध्या से साईं भक्तों को भक्ति के रस में सराबोर कर दिये 


 इस अवसर साईं भक्त राजू शुक्ला जी महाराज व माताजी ने सबको सम्मानित करने का कार्य किया  तथा राजू शुक्ला जी ने कहा कि सौभाग्य और गौरवशाली इतिहास बाराणसी  का रहा है साईं बाबा कलयुग में ईश्वर के रुप मेंअवतार लेकर चमत्कार दिखाये है हमें पहचानने की जरूरत है शिरडीधाम  मुम्बई से आये बाबा सुखलाल जी महराज  भजनगायक  व मसहूर कथावाचक अरबिंद जी महाराज को भी सम्मानित किया गया तथा सैकड़ों भक्तों को भण्डारा व प्रसाद बितरण किया गया इसके बाद मिर्जापुर थाम अयोध्या तथा लखनऊ देवरिया बरहज गाजीपुर आजमगढ गोरखपुर होते हुये साईं मंदिर और धार्मिक स्थलों पर संदेश भजन व कथा आरती का आयोजन हुआ अभीयात्रा का कार्यक्रम जारी है