जंघई।काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तत्वावधान में नागरिक महाविद्यालय जंघई में शनिवार को देशप्रेम, भारतीय संस्कृति की अखंडता एवं उत्कृष्टता तथा पर्यावरण संरक्षण विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को भारतीय सँस्कृति एवं जीवन के विविध पक्षों को समझने में सहजता होती है । पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनमें जागरूकता बढ़ती है इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप स्वयं को तैयार करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ ओमप्रकाश मिश्र, डॉ गंगेश दीक्षित, डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ रत्नेश कुमार शुक्ल, डॉ दिनेश कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ रवि कुमार मिश्र, समाजशास्त्र विभाग एवं विनोद कुमार पाण्डेय अंग्रेजी विभाग ने किया।