प्रयागराज।सहारा कंपनियों में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों का पैसा सूचीबद्ध करके वापस करें और सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करके सहारा इंडिया समूह पल्ससेवी को इसके लिए निर्देशित करने की मांग आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश में सहारा और पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आरडी एफडी एवं अन्य योजनाओं में मुनाफे का लालच देकर जमा करवाने गरीब एवं सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा बेईमानी करने और सरकार की मिलीभगत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गंगा पार के वरिष्ठ नेताओं ने फूलपुर तहसील पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय तिवारी ने बताया कि गरीब अपने बेहतर भविष्य बेटियों की शादी आज के लिए अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा कराया था जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद 20 सालों से उन्हें नहीं मिल रहा है प्रदेश का कोई ऐसा जिला व क्षेत्र अछूता नहीं है जहां गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा कंपनी ने नहीं दिया तिवारी ने कहा कि निवेशकों द्वारा पिछले चार-पांच साल से लगातार सहारा की शाखाओं में जाने पर वहां के अधिकारी पैसा मिल जाएगा ऐसा कह कर टाल रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने उन लोगों की कोई सुध नहीं ली जिससे सहारा व इन कंपनियों में लोगों के पैसे फंस गए जो उनकी जरूरत के समय अब मिलने में आनाकानी कर कंपनी कर रही है ।परंतु सरकार के पास ऐसा कोई डाटा तक नहीं है जिससे पता चल सके कि कितने लोगों का पैसा इन कंपनियों में फंसा हुआ है प्रभारी सचिव श्री करमचंद बिंद ने सहारा द्वारा इस लूट को उजागर करते हुए कहा कि सहारा कंपनी ने अपनी दो कंपनियों एस आई आर ई सी एल और यश एचआईसीएल के जरिए 25 करोड़ निवेशकों का 24000 करोड़ रुपए इकट्ठा किया और इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया जब सेबी पता किया तो फर्जी निवेशकों का पता चला।सहारा इंडिया रियल स्टेट कारपोरेशन लिमिटेड एवं सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड यह फर्जी कंपनियां पाई गई लेकिन सरकार आज सहारा ग्रुप को पैरोल पर छोड़ रखा है वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की उसकी मिलीभगत साफ-साफ सहारा के साथ दिख रही है और अब कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि फिक्स डिपाजिट व सामान्य खातों में जमा कराए गए पैसे निकालने के लिए लोगों को भटकना न पड़े और उनका पैसा मिल जाए सरकार ने अगर उचित कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन को और तेज करेंगे और गरीबों का पैसा दिलवाने के लिए संघर्ष करेंगे सभा के अंत में तहसीलदार फूलपुर को मांग पत्र सौंप दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय तिवारी, राघवेंद्र सिंह, करमचंद बिंद, वसीम अंसारी, उज्जवल शुक्ला, सुरेश चंद यादव, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, अरुण तिवारी, नफीस अनवर, हसीब अहमद, तस्लीमुद्दीन, अनिल पांडेय, आशीष पांडेय, राकेश पटेल, मनोज पासी, माधवी राय, हर्षिता अरोरा, प्रीति पांडेय, इरशाद, एहतेशाम अहमद, उल्लाह अशफाक अहमद, नयन कुशवाहा, गीता भारतीय, विनय दुबे, निशांत रस्तोगी, विजय यादव, जितेश मिश्रा, विकास तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, देवराज उपाध्याय, मुरारी पटेल, शायरा बानो, कमलेश पांडेय, आदर्श प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।