जंंघई। सरायममरेज थानांतर्गत जलालपुर मुतफर्का गांव में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक बनवासी मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जंंघई बरना मार्ग पर एक ट्रक आलू लादकर जंंघई से प्रयागराज की तरफ जा रही थी कंपोजिट विद्यालय जलालपुर के समीप ट्रक और बाइक सवार आमने-सामने आ गए बाइक सवार ने ब्रेक लगा दिया जिसके बाद बाइक ट्रक के पिछले चक्के में टकरा गई और बाइक सवार नंदलाल बनवासी मजदूर के सिर में गंभीर एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आई और मौके पर मौत हो गई। सूचना पर एसएचओ सरायममरेज योगेश सिंह एवं चौकी इंचार्ज जंघई सुधीर कुमार पांडेय अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़भाड़ को हटाते हुए शव का पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक नंदलाल बनवासी चंपापुर में पेट्रोल टंकी के पास रहता था और गोपालापुर का निवासी था। हरीपुरपट्टी गांव में एक टेंट हाउस में काम करता था नेदुला गांव में तेरहवीं में टेंट लगाकर शनिवार देर शाम मालिक के बेटे के साथ घर वापस आ रहा था कि जलालपुर में दुर्घटना का शिकार हो गया।