जंंघई।भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न फैक्ट्रियों, लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप आदि के अलावा घरों में भी मशीनों की पूजा अर्चना की गई। इसी क्रम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा वारी में धूमधाम से गाजे बाजे के साथ मनाई गई एवं भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन आरती किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें कलाकार गुलाब विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा का गुणगान अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। लोगों द्वारा अपने घरों में मशीनी और लोहे के उपकरणों की सफाई की और पूजा अर्चना की गई।स्वर्ग लोक से द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है साथ ही यह कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की होती है। विश्वकर्मा जयंती हर साल के 17 सितंबर को भारत देश में धूमधाम से मनाई जाती है। कार्यक्रम में भोला विश्वकर्मा, संगम विश्वकर्मा, धनेश विश्वकर्मा, दीपक सिंह, धर्मराज सिंह, बबलू सिंह, राजा मौर्या, संदीप सिंह, रवि, अश्वनी विश्वकर्मा, निर्भय पांडेय, मुंशी चौहान, विनय सिंह, पंकज सिंह, पुष्पराज सिंह, महेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।