धनूपुर।भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। निर्माणी श्रमिकों और कारीगरों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर उत्साह का माहौल रहा। अलग-अलग स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई। विगत वर्षों की इस वर्ष भी मर्रो बाजार में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उपस्थित लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में डॉ विनोद कुमार बिंद विधायक मझवां, सर्वधर्म समन्वय समिति हरिहर धाम कुदौरा महादेव अध्यक्ष जवाहर लाल गोंड, विजय बहादुर यादव, हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, भोला नाथ यादव, मुमताज अहमद, शोभनाथ विश्वकर्मा, रमन गोऐड आशाराम गोंड दानबहादुर पाल, रंगबहादुर यादव, महेंद्र कमार विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।