प्रयागराज : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बजहा गांव में मामा ने भांजी की गला रेत कर हत्या कर दिया है। मामा के बार बार मना करने के बावजूद  मृतक लड़की निशा (19वर्ष) फ़ोन पर प्रेमी हमेशा बात करती थी जिससे नाराज होकर मामा ने भांजी का गला रेत दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी मामा को किया गिरफ्तार कर लिया है।