जंघई।चनेथू शरीफाबाद गाँव में श्रीकांत दुबे द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव पंडाल में गणेश चतुर्थी से लेकर शनिवार रात्रि तक गणपति गजानन महाराज का पूजन अर्चन भजन कीर्तन लगातार भक्तों द्वारा किया गया तत्पश्चात हवन आरती प्रसाद का वितरण कराया गया पांच दिनों तक पूरा गांव भक्ति रस में सराबोर रहा।रविवार सुबह गणपति विसर्जन में आचार्य धरणीधर शुक्ला द्वारा विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा करवाई गई एवं शंख ध्वनि के बीच गणपति की आरती उतारकर जयकारों के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।गणपति विसर्जन में छोटेलाल दुबे, कृष्णधर दुबे, दादे दुबे, गोली दुबे, संजय दुबे, अजय दुबे, जितेंद्र दुबे, आशीष दुबे, सोनू दुबे, नारायण दुबे, दिलीप दुबे, दीपक दुबे, अंकित दुबे, अनुज दुबे बिग्गु, रवि दुबे, देवेश दुबे, नितिन दुबे, शिवम, शिवांश, वैभव, आर्यन, टुकटुक, दर्श, अंश, विशेष, राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।