जंघई।विगत वर्षों की भांति बड़े रविवार को आयोजित होने वाले दंगल की तरह इस वर्ष भी चनेथू बजरंगपुरम में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए दर्जनों दर्जनों छोटे बड़े विभिन्न पहलवानों ने अपने अपने अंदाज में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देकर विजय हासिल किया। गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह दंगल स्मृति शेष दंगल दास द्वारा प्रारंभ किया गया था जो कि विगत कई वर्षों से अनवरत चला आ रहा है। दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों को उचित पुरस्कार देकर आयोजकों ने सम्मानित किया।इस अवसर पर आयोजक एडवोकेट राजीव रत्न शुक्ल, एडवोकेट प्रेम शंकर शुक्ल, अरुण प्रकाश शुक्ल, राजेन्द्र शुक्ल, नागेंद्र शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, अंकुर शुक्ला, डिंपल शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।