जंंघई।एसएसडी कॉन्वेंट स्कूल चंपापुर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के ड्रेसिंग की थीम नर्सरी में एनवायरनमेंट, एलकेजी में कार्टून, यूकेजी में देशभक्ति, कक्षा एक में आर्मी, कक्षा दो में सोशल मीडिया, कक्षा तीन से पांच मे एक्टर-एक्ट्रेस, कक्षा छ: में डॉक्टर, इंजीनियर कक्षा सात में सिविल अधिकारी, कक्षा आठ में अध्यापक-अध्यापिका, कक्षा नौ में फैंसी कपड़े थे सभी बच्चों ने अपनी थीम पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करके उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।


 सभी कक्षा के कक्ष अध्यापक को नोडल शिक्षक बनाया गया था। विद्यालय  प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजमणि यादव के हाथों प्रथम श्रेणी में आने वाले बच्चे को ट्राफी और द्वितीय श्रेणी में आने वाले बच्चे को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में युवराज जायसवाल जोकर, आरोही जायसवाल यूट्यूबर, नव्या जायसवाल परी, अजितेश जायसवाल टाइगर की भूमिका में नजर आये।