प्रतापपुर।सोमवार अर्ध रात्रि में प्राचीन महावीरन हनुमान मंदिर उग्रसेनपुर में दो अज्ञात चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर चोरी किया जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंदिर में हुई चोरी से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है भक्तों ने पुलिस से चोरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने मंदिर से चाँदी का मुकुट और दानपेटी तोड़कर पैसा उड़ा ले गए।चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।गांव के देवमणि मिश्रा के तहरीर पर दो अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया है पुलिस चोरों की तलाश कर रही है लोगों का कहना है कि ऐसे कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।