प्रतापपुर।पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसी क्रम में नालेज प्वाइंट स्ट्डी सेंटर मुहीउद्दीनपुर में बाल दिवस के अवसर पर सरस्वती पूजन, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्यामलाल पाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार यादव एवं डॉ एस सिंह पटेल द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विशिष्ट अतिथि डॉ अजीत कुमार यादव ने नेहरू जयंती के अवसर पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले नालेज प्वाइंट स्ट्डी सेंटर का योगदान सराहनीय है।नेहरू जी कहा करते थे कि बच्चे बगीचे के वह कली है जिसे एक माली की जरूरत होती है जो उनके भविष्य को संवारकर एक बेहतर नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।इसी तरीके से नेहरू जी हमेशा बच्चों को अच्छी शिक्षा को लेकर सजग और प्रगतिशील रहें और प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा पर हमेशा जोर देते रहे।डॉ अजीत कुमार यादव ने उपस्थित शिक्षकों एवं अभिवावकों से कहा कि बच्चों को हर हाल में शिक्षा ग्रहण कराएं क्योंकि शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं इससे हर सफलता आपके कदम चूमेगी बच्चे उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण करके परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण मे योगदान करते हुए नाम रोशन करेंगें।कार्यक्रम की अध्यक्षता भोलानाथ यादव एवं मान सिंह तथा संचालन अरिमर्दन सिंह पाल ने किया।इस अवसर पर शिक्षकों एवं आयोजकों में आदर्श सर, मनोज पटेल, डॉ दीपक, अच्छेलाल, मंजय, राहुल, आशीष, रविंद्र, दिनेश, एसबी लाल, एसएन, सुनील पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।