अयोध्या मामलें को लेकर महेशगंज थाने पर आयोजित हुई पीस कमेटी
सीओ सदर, एसडीएम, कोतवाल और नायब रहें मौजूद…

रिपोर्ट। विश्व दीपक त्रिपाठी

प्रतापगढ़/कुंडा ( ब्यूरों)। अयोध्या मामलें पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले आगामी फैसले को लेकर शासन-प्रशासन चौकन्ना हो गया है। इसी मामलें को लेकर महेशगंज थाने पर पीस कमेटी का आयोजन किया गया।

मंगलवार को आयोजित हुई कमेटी में सीओ ने कहा कि मिश्रित आबादी वाले गांवो में एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने थाना क्षेत्र में सभी मस्जिद और मंदिर का रिकार्ड पुलिस कर्मियों को एकत्र करने को कहा। साथ ही सभी ग्राम सभा स्तर पर ग्राम सुरक्षा समिति बनाने का निर्देश दिया। जिसमें बीट सिपाही, हल्का लेखपाल, प्रधान, पूर्व प्रधान, कोटेदार, पंचायत मित्र, शिक्षामित्र को सदस्य बनाने को कहा। बरसात में घर गिर जाने पर राहत आपदा का चेक न मिलने पर प्रधानों ने शिकायत की तो एसडीएम ने नायब को टीम बनाकर जांच करने के बाद भुगतान करने की बात की। इस मौके पर एसडीएम कुंडा मोहन लाल गुप्ता, सीओ सदर अरविंद वर्मा, नायब तहसीलदार बृज मोहन शुक्ला समेत इलाके के कई प्रधान मौजूद रहें।