एसएसडी कान्वेंट स्कूल चंपापुर के सामने घायल युवक की मौत 


जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत एसएसडी कान्वेंट स्कूल चंपापुर के सामने बुधवार को बनाए गए दो नये ऊंचे-ऊंचे ब्रेकर पर गिरकर अनुवां गांव निवासी पिंटू बनवासी उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जंघई पुलिस ने एंबुलेंस से प्रतापपुर सीएचसी भेजा जहां से उसे स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया  पिंटू की स्थिति चिंताजनक थी उसके सिर, हांथ, नाक एवं पैर में गंभीर चोटें आई थी। झूंसी पहुंचते पहुंचते पिंटू ने दम तोड़ दिया।अनुवां निवासी पिंटू बनवासी बुधवार शाम को जंघई जा रहा था उसको यह नही पता था कि ब्रेकर बन गया है और अचानक ब्रेकर सामने आ गया जिसके कारण अचानक पिंटू ने ब्रेक लगा दिया और बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और पिंटू को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पुलिस चौकी जंघई इंचार्ज संजय मौर्य पहुंचे और घायल को इलाज हेतु एंबुलेंस से प्रतापपुर सीएचसी भेजा जहां से डाक्टरों ने उसे स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया। पिंटू के गिरने से कुछ समय पूर्व दूसरी बाइक से एक महिला पीछे बैठकर जा रही थी वह भी गिर पड़ी और घायल हो गई।नया उंचा ब्रेकर बनने के कारण लोगों को जानकारी नहीं है और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, क्षेत्रवासियों में ब्रेकर को लेकर आक्रोश व्याप्त है।