जंघई।कथा वाचक आचार्य राघवेंद्राचार्य महाराज श्रीधाम वृंदावन द्वारा मुख्य यजमान प्यारे लाल यादव, सुगना देवी निवासी बजती, नेदुला के निवास पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्री राम अवतार व श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग एवं बाल लीलाओं का सिलसिलेवार वर्णन कर श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।महाराज ने कहा कि भगवान अवतार धारण करते हैं, प्रकट होते हैं और प्रकट वहीं होते हैं जो पहले से विद्यमान हों भगवान तो कण कण में मौजूद रहते हैं भगवान श्री कृष्ण व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का धरा आगमन सच्चे अर्थों में मानवता की स्थापना के लिए हुआ था।इस अवसर पर महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बड़ी ही मनोरम कथा का बखान किया टोकरी में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी एवं जन्मोत्सव देखकर कथा स्थल नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की से गुंजायमान हो गया। श्रद्धालु जमकर झूमें और फूलों की वर्षा किया महाराज ने बाल लीला, माखन चोरी, महारास लीलाओं का भी कथा में वर्णन किया। कथा आयोजक राम हित यादव, लल्लू नेता, हरिश्चंद्र यादव शरद यादव द्वारा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करवाया गया जिसमें सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहे।