जंघई।थाना सरायममरेज अंतर्गत पुलिस चौकी जंघई क्षेत्र के सोरों गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव पुत्र छोटेलाल ने अपनी गाय को मंगलवार शाम को खेत में चरने के लिए छोड़ा रखा था, तो किसी ने कुल्हाड़ी गाय के गर्दन पर चला दिया और घायल गाय सड़क के किनारे कुछ दूर जाकर गिर पड़ी अधिक खून गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हरिश्चंद्र को सूचना मिली तो दौड़ कर पहुंचा तो देखा उसकी गाय खून से लथपथ मृत पड़ी है। हरिश्चंद्र ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर चौकी इंचार्ज जंघई संजय मौर्य अपने स्टाफ के साथ पहुंचे और मौके का मुआयना किया, पुलिस की सूचना पर पहुंचे पशु-चिकित्सक ने गाय को देखा तो गाय की मृत्यु हो चुकी थी। हरिश्चंद्र यादव ने सरायममरेज में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कहा है कि मंगलवार को दूसरी मीटिंग में हमने अपनी गाय खेतों में चरने के लिए प्रतिदिन की तरह छोड़ दिया था लेकिन गाय किसी के खेत में चरने चली गई होगी उसी ने गाय की गर्दन पर कुल्हाड़ी चला दिया जिससे मेरी गाय की दर्दनाक मौत हो गई। चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य ने बताया कि हम लोग सूचना पर सोरों पहुंचे तो देखा खून से लथपथ मृत गाय पड़ी है, हरिश्चंद्र की तहरीर पर सरायममरेज थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है बहुत जल्द गाय की हत्या करने वाला पुलिस की गिरफ्त में होगा।