जंघई।अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा पांडेय बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर जंघई में राज मिस्त्रियों एवं ग्राहकों के मध्य गुरुवार शाम को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित अतिथियों एवं राज मिस्त्रियों को कंपनी द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के टेक्निकल मैनेजर नीरज शुक्ला एवं प्रशांत पांडेय ने सभी शिल्पकारों को संबोधित करते हुए गर्मी के मौसम में निर्माण में आ रही चुनौतियों के विषय में जानकारी दी और तराई के उपायों के बारे में बताते हुए उपस्थित लोगों को सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट से बने हुए भवनों की मजबूती के बारे में विस्तारपूर्वक कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम के सेल्स अधिकारी देवेश चतुर्वेदी एवं नीरज पांडेय द्वारा उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर पांडेय बिल्डिंग मैटेरियल के प्रोपराइटर विनोद पांडेय, अशोक पांडेय, हरिश्चंद्र मिश्र प्रधान, आशुतोष पांडेय, गामा पांडेय, संजय पांडेय, अरुण यादव, राजित राम यादव, अंकुर पांडेय, अंकित पांडेय, रवि, चंद्रमणि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।