जंघई।कुढ़वां से प्रयागराज प्रतिदिन चलने वाली बस शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे देवरानी जेठानी तालाब कुढ़वा के पूर्व मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिसके कारण एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।कुढ़वां गांव निवासी स्व. गुद्दर हरिजन की बेटी मायके आयी थी, शुक्रवार सुबह वह अपने गांव से जाने वाली बस पकड़ कर अपने पति और बच्चे के संग ससुराल फूलपुर जा रही थी।

बस मोड़ पर भी तेज गति से चल रही थी बस के सामने अचानक पिकप मालवाहक आ गई जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।बस पलटने से ननिहाल में आये नौनिहाल अनुज गौतम उम्र 7 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके पिता जितेंद्र गौतम को गंभीर चोटें आई जिनका इलाज ट्रामा सेंटर प्रयागराज में चल रहा है।घायल अनुज की मां सहित आधा दर्जन लोगों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर दुर्गागंज में किया गया जिसमें अधिकांश लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। 7 वर्षीय अनुज के निधन से उसके ननिहाल कुढ़वां और घर फूलपुर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है अनुज की मां रो-रोकर बेसुध हो गई, अनुज के पिता की स्थिति चिंताजनक है। ग्रामीणों के अनुसार बस की गति मोड़ पर तेज थी और सामने से पिकप मालवाहक आने से यह हादसा हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और गंभीर रूप से घायल जितेंद्र गौतम को इलाज हेतु प्रयागराज भेजा।