जंघई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी जंघई मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष जंघई संदीप गुप्ता तोगड़िया के नेतृत्व में भाजपा मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह को टीवी पर लाइव देखा एवं कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी हुई।भाजपाइयों ने जश्न मनाया और जमकर डांस करके खुशी व्यक्त किया और शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण देखा।केंद्र में तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी व एनडीए गठबंधन की सरकार के शपथ लेने पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास है।भाजपा मंडल अध्यक्ष जंघई संदीप गुप्ता तोगड़िया ने कहा कि यह जनता के विश्वास की जीत है आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई गैर कांग्रेसी पीएम तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लिया है।इस अवसर पर मनोज दुबे, कुशलेष दुबे, प्रदीप शर्मा, रिंकू मिश्रा, विवेक उपाध्याय, प्रमोद मिश्रा, अजीत मिश्रा, नीरज सिंह, दमदम उमरवैश्य, जगदीश मिश्रा, बब्बू पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।