जंघई।सरायममरेज थानांतर्गत नेदुला बाजार में स्थित मां विंध्यवासिनी हास्पिटल नेदुला के सामने से बीती रात्रि में दो चोरों ने टुल्लू चुरा लिया।अस्पताल के संचालक डॉ आरबी यादव ने चौकी इंचार्ज जंघई संजय मौर्य को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से मुझे पता चला कि 9 जून की रात्रि में करीब 11.34 बजे दो चोर आये और मेरा टुल्लू खोलकर उठा ले गए।नेदुला बाजार में अक्सर चोरी होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद है बाजार के निवासियों एवं व्यवसायियों ने पुलिस से चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया है।