जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत बेला गांव में रविवार शाम को रिश्तेदारों के यहां निमंत्रण में आये मीरगंज थानांतर्गत सेमरी, बौलियापुर गांव निवासी दो युवक किशन यादव पुत्र फूलचंद्र यादव, प्रदीप कुमार यादव पुत्र रमाशंकर यादव निमंत्रण खाकर रात्रि में करीब 10 बजे घर के लिए निकले लेकिन घर नहीं पहुंचें, दोनों किसी कार्य से कटहरा बाजार चले गए और वहां से वापस देर रात घर लौटते समय सिरसा बाजार से वारी की तरफ आगे आते हुए बाइक अनियंत्रित हो गई जिसके कारण बाइक बिजली के खंभे से टकराई और किशन यादव उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल प्रदीप यादव का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। मृतक किशन यादव की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी किशन की असामयिक मृत्यु पर पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। किशन यादव एवं प्रदीप यादव दोनों बेला गांव में अपने रिश्तेदार के घर रविवार को गये थे जिनके घर के छत की ढलाई हुई थी वहां पर निमंत्रण खाने गए थे लेकिन निमंत्रण खाकर घर नहीं लौटे और कटहरा बाजार चले गए जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ किशन के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है प्रदीप की हालत चिंताजनक है प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।