जंघई। इन दिनों गांव गांव में बिजली के खंभों से पुराने तार हटाकर केबल लगाने का कार्य चल रहा है। बरियावाँ शुक्लान एवं मझियारी में ठेकेदारों की लापरवाही के कारण अभी तक बिजली का केबल नही लगाया गया है। पुराने कनेक्शन से बिजली की सप्लाई चल रही है लेकिन बोल्टेज कम आने के कारण टुल्लू पंप नहीं चल रहे हैं जिसके कारण किसानों में रोष व्याप्त है। इस समय किसानों द्वारा धान लगाने हेतु बेहन डालने की प्रक्रिया चल रही है जिसकी रोज सिंचाई करनी होती है लेकिन इस समय बिजली वोल्टेज आपूर्ति 150 से उपर नही आ रही जिसके कारण सिंचाई मोटर एवं टुल्लू पंप नही चल पा रहे हैं, चंपापुर फीडर पर बरियांवा गांव के निवासियों ने कई बार कहा लेकिन केबल लगाने वाले ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों एवं किसानों को बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं मिल रही है और बिजली का बिल जमा करना पड़ रहा है गांव के लोग परेशान है। ग्रामीणों के अनुसार एक 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से 25 घरों में बिजली की सप्लाई होती है और 6 टुल्लू पंप चलता है लेकिन लो वोल्टेज के कारण सब ठप्प सा हो गया है।