जंंघई।दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क महरछा-प्रयागपुर एवं महरछा -पांडेयपुर की सड़क की मरम्मत विगत कई वर्षों से नहीं हुई है जिसके कारण सड़क पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो गई है ग्रामीणों ने बार बार जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण हेतु गुहार लगाई लेकिन सड़क नहीं बनी। महरछा से पांडेयपुर एवं महरछा से प्रयागपुर भदोही जिले में मिलने वाली सड़क पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो गई है एवं काफी जर्जर हो चुकी है ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान हैं दुर्घटना होती रहती है इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने मे गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग पर अधिकांश कृषि भूमि रहने किसानों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बदहाल सड़क बनवाने हेतु ग्रामीणों की शिकायतों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन प्रयागराज से अविलंब उक्त सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।