हंडिया। प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए एक दूसरे का सहयोग बहुत ही जरूरी होता है। एक दूसरे के सहयोग से बड़ी से बड़ी समस्याएं दूर हो जाती है । उक्त बातें  डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने आगामी बकरीद त्योहार समेत कई त्योहारों को शांति ढंग से संपन्न होने के लिए शुक्रवार को उतरांव थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों के अलावा पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि थाने पर आने का कोई विशेष मकसद नहीं रहा सिर्फ आप लोगों से मुलाकात करने का ही उद्देश्य रहा। इसी प्रकार एसीपी हंडिया पंकज लवानिया ने कहा कि  बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं को किसी भी हालत में कटना नहीं चाहिए। ऐसी कोई भी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बकरीद पर कुर्बानी के बाद उसके मलवे को  बस्ती के आसपास न फेकें जिससे गंदगी न हो। भारी संख्या में उपस्थित  हिंदू मुस्लिम भाइयों से एक दूसरे से प्रेम आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सीताराम पटेल, रामसेवक पटेल, रिजवान कुरैशी, इस्तेखार अहमद, दिलशाद अहमद, शिवकुमार, रामसेवक बिंद, सुभाष बिंद, दिनेश कुमार बिंद, त्रिलोकी नाथ, सरफराज आदि प्रधानों के अलावा  इरशाद भाई, सुल्तान सिद्दीकी, ग़ालिब अंसारी, इदरीश भाई आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।