धनूपुर। सरकारी नलकूप 72 एच विक्रमपुर, धनूपुर की स्थिति चिंताजनक है नलकूप से गांव की सिंचाई होती है लेकिन गांव में बनी सरकारी नाली जगह जगह टूटकर गिर गई है, नाली में बड़ी-बड़ी घांस उग आई है जिसके कारण खेतों में जाने वाला पानी खेतों में नहीं पहुंच पा रहा है इधर उधर फालतू में बह रहा है। किसानों ने कई बार नलकूप आपरेटरों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को सूचित किया कि गांव में जगह जगह नाली टूटी है सिंचाई बाधित हो रही है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण न होने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के पंकज शुक्ला, गोपाल यादव, मोहनलाल मिश्रा, रामराज दुबे, शेषमणि गुप्ता, राजमणि, समयलाल, भुल्लन भाट, राजाराम, विजयलाल, सोहन लाल मौर्य, आशाराम यादव, नाथूराम, धर्मदेव, धीरेंद्र, मस्ताना आदि किसानों ने अतिशिघ्र नाली निर्माण हेतु मांग किया है।