धनूपुर। नवनिर्वाचित भाजपा सांसद लोकसभा क्षेत्र भदोही डॉ विनोद कुमार बिंद का स्वागत समारोह श्री रामलखन मिश्र अस्पताल बंदी पट्टी के हाल में आयोजित किया गया।अस्पताल के चेयरमैन अरून मिश्र ने सांसद भदोही का शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद डॉ विनोद बिंद ने कहा कि भदोही लोकसभा क्षेत्र के चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास हेतु मैं पूरी उर्जा एवं तन्मयता से कार्य करुंगा, आप लोगों ने मुझे मतदान करके सांसद बनाया है मैं आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। क्षेत्र की समस्याओं के विषय में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से सहयोग राय मशविरा लेकर कार्य किया जाएगा। क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से मैं अवगत हूं इसलिए बिना किसी भेद-भाव के क्षेत्र के विकास हेतु मैं सदैव समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रमेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष धनूपुर विजय नाथ बिंद, अस्पताल चेयरमैन अरून मिश्र, सोनू मिश्र, समाजसेवी काशीनाथ शुक्ला, पूर्व प्रधान हरीपुर बालकृष्ण तिवारी, पूर्व प्रधान मर्रो अशोक तिवारी, प्रधान मर्रो राकेश यादव नन्हे, बंटी तिवारी प्रधान चतुर्पट्टी, सौरभ तिवारी प्रधान हरीपुर, ओमकारनाथ शुक्ला, देवदास पांडेय, रविंद्र पांडेय, चंद्रप्रकाश पांडेय प्रधान धनूपुर, भाजपा युवा नेता सुमित तिवारी, भाजपा नेता सुरेंद्र तिवारी, कैलाश पांडेय, पिंटू मिश्रा, मनोज पांडेय, महामंत्री भाजपा राकेश दुबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।