जंघई।पूरे देश में 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है इसी बीच प्रतापपुर क्षेत्र के चकिया साथर में योग ट्रेनिंग दी गई है जिसमें प्रतापपुर क्षेत्र के कई ग्राम सभा के प्रधान व क्षेत्रवासियों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें योग करने का समय, योग करने के कई फायदे बताए गए। योग दिवस हर वर्ष किसी खास थीम को ध्यान में रखते हुए किया जाता है इस वर्ष योग दिवस की थीम महिलाओं को चुना गया है। एडीओ पंचायत प्रतापपुर ने कहा कि 24 घंटे अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का समय दें तो हमारा शरीर स्वास्थ्य निरोग रहेगा और ऐसा करने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर चकिया साथर सचिव अनिल सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद अख्तर, प्रधान पिंटू पांडेय, प्रधान नीरज कुमार, साहब लाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।