जंघई। श्रीदेवी प्रसाद महाविद्यालय पिलखिनी, जंघई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास, आसन‌ एवं व्यायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र, छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 प्रदीप यादव ने योग कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा  स्वयं को बदलो, जग बदलेगा योग से सुखमय हर दिन खिलेगा इन पंक्तियों से छात्र छात्राओं को योग के महत्व को समझाया तथा योग को जीवन में अपनाने के लिये शपथ भी दिलाया और कहा कि शारीरिक मानसिक संतुष्टि हेतु नियमित योग अभ्यास जरूरी है। योग कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन कमलेश कुमार  ने किया पवन कुमार ने सहयोग किया तथा कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक अनिल, सुनील, भुआल, संजय, जय सिंह, बृजेश, राम कैलाश, अमर बहादुर कार्यालय अध्यक्ष जियालाल यादव, राहुल यादव सहित सभी कर्मचारीगण इस योग कार्यक्रम में उपस्थित होकर योगाभ्यास, आसन एवं व्यायाम के माध्यम से स्वयं में उर्जा का संचार किया।