जंघई। सरायममरेज थानांतर्गत चौका बरना मार्ग पर सोरों पेट्रोल पंप के समीप जंघई की तरफ से तेज रफ्तार में राख भरकर जा रही टैंकर ने बरना की तरफ से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मृतकों के मांस के लोथड़े सड़क पर जगह जगह बिखर गए। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई सूचना पर इंस्पेक्टर सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह एवं चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़भाड़ को बगल करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु प्रयागराज भेज दिया। सड़क हादसे की सूचना पर एसीपी हंडिया, इंस्पेक्टर हंडिया भी मौके पर पहुंचे। सरायममरेज एसएचओ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोरों पेट्रोल पंप के पास राख से लदे टैंकर ने तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए शादी में शामिल होकर कर लौट रहे सुपर स्प्लेंडर बाइक सवार को टक्कर मार दिया। बाइक सवार पांच लोगों में विकास पुत्र बल्ली उम्र 25 वर्ष, सुम्मरी पत्नी देवकी उम्र करीब 60 वर्ष, जनता पत्नी नमकीन उम्र करीब 34 वर्ष, दीवाना पुत्र नमकीन उम्र करीब 7 वर्ष,  लक्ष्मी पुत्री नमकीन उम्र करीब 8 माह निवासी गण चौकी खुर्द थाना मीरगंज जनपद जौनपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजवाया गया। मौके पर ही टैंकर और टैंकर चालक को भी कब्जे में लिया गया। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।