पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गाधी का शहादत दिवस व पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई| शेरु दुबे----भदोह

गोपीगंज भदोही

नगर कांग्रेस कमेटी गोपीगंज के के तत्वावधान मे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गाधी का शहादत दिवस व पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई| सोनिया तालाब मलीन आयोजित कार्यक्रम मे जुटे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य माबूद खान ने इंदिरा जी के द्वारा देशहित में लिए गए फैसलों को याद करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने हमेशा देश हित को ही सर्वोपरि रखा और देश के लिए ही अपने प्राणों की आहुति दे दी। सरदार पटेल के नेतृत्व में आजादी के बाद तमाम रियासतों का विलय कर एक मजबूत व विशाल भारत का निर्माण किया गया जिसको देश कभी नही भूल सकता। नगर अध्यक्ष संतोष सिंह बघेल ने कहा की इंदिरा जी ने आतंक परस्त पाकिस्तान को दो टुकड़ों में विभाजित करके करारा जवाब दिया जिसको आज भी पाकिस्तान याद करता है, उनकी विदेश नीति की तारीफ आज भी लोग करते है। कार्यक्रम में परवेज हाशमी, मनीष मौर्या, अजय यादव, गुलाम मुस्तफा अंसारी, पिंटू कुरील, यूसुफ खान बबलू, नूर आलम, राज पुष्पकार, मुस्तफा मंसूरी, श्याम गौतम, सिकन्दर अली, परवेज अली, सत्तार अली, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।