जंघई। चतुरपट्टी से कलना, विक्रमपुर गांव होते हुए धनूपुर बाजार जाने वाली सड़क वर्षों से मरम्मत के अभाव में जीर्ण अवस्था में हो गई है बारिश के कारण गड्ढों में जगह जगह जलभराव हो गया है आवागमन बाधित हो रहा है लोग गिरकर चुटहिल हो रहें हैं। इस मार्ग पर 24 घंटे छोटे बड़े वाहनों का आवागमन रहता है 3 किमी लंबाई की यह सड़क पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो चुकी है रोज दुर्घटना होती है। बारिश में जगह जगह गड्ढे होने के कारण सड़क पर वाहन रेंगते हुए चलते हैं अधिक स्पीड में कोई भी गाड़ी नहीं चल सकती क्योंकि इतने अधिक गड्ढे हो गए हैं। बावजूद इसके प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान सड़क के गड्ढों पर नहीं जा रहा जिसके कारण आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है सड़क पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो चुकी है आवागमन बाधित हो गया है। प्रधान चतुरपट्टी बंटी तिवारी ने आईजीआरएस के माध्यम से सड़क बनवाने हेतु पहल किया तो जेई बद्री प्रसाद मौर्य ने उनको बताया कि इस सड़क की डीपीआर डेढ़ करोड़ आ रही है जबकि मंडल कार्यालय लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ से अधिक की लागत से सड़क नहीं बनवाई जा सकती अतः इस सड़क के निर्माण हेतु प्रदेश शासन स्तर पर प्रयास करके सड़क को बनवाया जाएगा।