जंघई। नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में 1 जुलाई सोमवार को प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन, पूजन, प्रसाद से नये सत्र का शुभारंभ किया गया। समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी सरस्वती प्रतिमा पूजन, माल्यार्पण, वंदना, पूजन, अर्चन, हवन में भाग लिया। इसी के साथ 2024-25 सत्र में बीए, बीएससी, एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव मालवीय ने बताया कि नये सत्र का शुभारंभ हो चुका है महाविद्यालय में शत प्रतिशत कक्षाएं संचालित की जाती हैं शत प्रतिशत नकल विहीन परीक्षा का आयोजन होता है और लगभग शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम भी आता है। बीए, बीएससी, एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने हेतु छात्र, छात्राएं महाविद्यालय कार्यालय से प्रवेश विवरणिका, फार्म लेकर उसको भरें और महाविद्यालय प्रवेश समिति के समक्ष अंक पत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रति, आधार कार्ड तथा फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करवा लें ताकि समय से छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी बच्चों को शत प्रतिशत प्राप्त हो सके। डॉ पवन दुबे द्वारा मंत्रोच्चारण से पूजन-अर्चन हवन करवाया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।