जंघई। समर बहादुर सिंह इंटर कॉलेज गरियांव में नये सत्र का शुभारंभ विद्यालय के संचालक रमेश प्रताप सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित, वंदना एवं पुष्प अर्पित करके किया। विद्यालय खुलने पर छात्र छात्राएं हर्षोल्लास के साथ विद्यालय पहुंचे, उपस्थित गुरुजनों ने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करने का गुरु मंत्र दिया। इस अवसर पर रमेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय में योग्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठ बनाया जाता है। खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है एवं बच्चों को पिकनिक एवं धार्मिक स्थलों पर भी ले जाया जाता है। हमारे विद्यालय से पढ़कर बच्चे होनहार एवं प्रतिभाशाली बनकर परिवार एवं समाज में नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर अतुल यादव, जन्मेजय प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा, श्रवण कुमार, उपेंद्र सिंह, जयेश कुमार, शिवचंद, पवन सिंह, रघुराज सिंह, अंजली मौर्य, हरिप्रसाद, गरिमा निगम आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।