जंघई। चौका- बरना संपर्क मार्ग पर स्थित पतवां गांव के नेवादा बरौना से चंपापुर में जंघई हंडिया मार्ग से मिलने वाली सड़क की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है जिसके कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश में जलभराव होने के कारण आवागमन बंद हो गया है बच्चें स्कूल नहीं जा पा रहे हैं दूषित पानी इकट्ठा होने के कारण बदबू हो रही है जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं। बार बार ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को सड़क की मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। सड़क में अधिक गड्ढे होने के कारण हल्की सी बारिश में भी सड़क पर जल जमाव हो जाता है जिसमें लोग गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत हेतु विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि सड़क की मरम्मत अतिशीघ्र किया जाए जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके। नेवादा गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्रा, विवेक मिश्रा, राम अंजोर मिश्रा, राम आसरे मिश्रा, राजेश मिश्रा, अनुज मिश्रा आदि लोगों ने सड़क निर्माण हेतु जिला प्रशासन प्रयागराज से मांग किया है।