जंघई। सावन शिवरात्रि के अवसर पर कुंदौरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए चनेथू के कांवरिया गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए गंगाजल एवं कांवर लेने हेतु बुधवार को प्रयागराज प्रस्थान किया। दशा सुमेर घाट प्रयागराज पर गंगा स्नान पूजन अर्चन करने के बाद गंगाजल लेकर कांवर पद यात्रा शुरू होगी। शिवरात्रि तेरस की मध्य रात्रि से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। चनेथू के कांवरियों ने पूजन अर्चन करते हुए बड़ों का आशीर्वाद स्नेह लेकर प्रयागराज प्रस्थान किया इस दौरान हर हर महादेव, बोल बम से चनेथू गांव गुंजायमान हो उठा। कांवरियों में ओमप्रकाश पांडेय दीपक, दीपक पांडेय, राजमणि यादव, मनोज यादव, राजू यादव, प्रदीप मौर्य, आकाश मौर्य, विशाल मौर्य, सुरेश प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति, अमरनाथ प्रजापति, संदीप, शेषधर, सतीश, राहुल, सूरज, विमलेश, लवकुश, मनीष, सरोज, नीरज, राजेश आदि लोग शामिल रहे।