जंघई। महादेव का पूजन अर्चन तो प्रतिदिन भक्तों द्वारा किया जाता है लेकिन इस समय सावन माह में पूरा देश शिव भक्ति में लीन है घरों एवं मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना जलाभिषेक का क्रम अनवरत चल रहा है। इसी क्रम में चनेथू पाही कांवरिया बंधु घर गांव के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर प्रयागराज के लिए निकले और दशाश्वमेध घाट पर पहुंच कर गंगा स्नान पूजन अर्चन करते हुए कांवर लेकर कुंदौरा महादेव धाम के लिए प्रस्थान किया और सावन शिवरात्रि तेरस की पुण्य बेला में कुंदौरा महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों में अजय शुक्ला, गौरव शुक्ल, अंबुज शुक्ल, दीपक शुक्ल, राज शुक्ल, महेश त्रिपाठी आदि लोग शामिल रहे।